Haryana: पुलिस ने चौंकी के पास पकड़ा कैंटर, खोला तो उड़ गए होश.. डरा चालक मौके से हो गया फरार

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 04:25 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक):  सोनीपत का खरखोदा एक बार फिर शराब तस्करी के लिए सुर्खियों में है। बीती देर रात सैदपुर चौकी के पास पुलिस ने एक कैंटर अवैध शराब को ले जाते हुए पकड़ा है, पुलिस ने कैंटर के अंदर  से 500 से ज्यादा पेटी अवैध शराब की बरामद की है। फिलहाल खरखोदा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि पुलिस वाहन चेकिंग के लिए खरखौदा के सैदपुर चौकी के सामने नाके पर तैनात थी और इस दौरान गांव नाहरा की तरफ से एक कैंटर उनकी तरफ आ रहा था, लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर कैंटर चालक को रोकने का प्रयास किया तो कैंटर चालक ने एक किलोमीटर आगे कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने जब कैंटर की तलाशी ली तो कैंटर से 500 से ज्यादा पेटियां अवैध शराब बरामद हुई। जिनमें  145 पेटी इंग्लिश शराब और 370 पेटी देशी शराब की बरामद हुई है। वही इस शराब पर चंडीगढ़ का मार्क लगा हुआ है।फिलहाल पुलिस ने शराब और कैंटर को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रेस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि शक के आधार पर कैंटर चालक को रोकने का प्रयास किया गया था कैंटर चालक गाड़ी को छोड़ कर फरार हुआ हैं,कैंटर से 134 पेटी इंग्लिश और 370 पेटी देशी शराब की बरामद हई है। मामले में खरखौदा थाना पुलिस जांच कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static