नशे का कारोबार करता था कुख्यात अपराधी, पुलिस ने घर पर चला दिया बुलडोजर

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 06:06 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नशे का कारोबार करने वाले एक कुख्यात अपराधी पर गुड़गांव पुलिस ने आज बुलडोजर चला दिया। आईएमटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कासन में आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। नगर निगम की करीब 200 गज जमीन पर अपराधी संजय उर्फ संजू ने कब्जा कर कमरा बनाया हुआ था। इसे बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि अपराधी संजय उर्फ संजू काफी लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ बेचने की गतिविधियों में लिप्त रहा है। इसके विरूद्ध कई मामले दर्ज है। जांच के दौरान सामने आया कि उसने गांव कासन के खसरा नंबर 270 पर नगर निगम मानेसर की करीब 200 गज जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया हुआ था जिससे उसे अनैतिक व अनुचित लाभ प्राप्त हो रहा था। आज नगर निगम मानेसर के टाउन प्लानर संजय शर्मा, आईएमटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस कार्रवाई से साफ कर दिया है कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों  के खिलाफ लगातार ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static