लॉकडाउन में पुलिस की गुंडागर्दी: दुकानदारों से की जबरदस्ती, साथ उठा ले गई 12 किलो घी

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 05:43 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): हरियाणा के जिला जींद में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक दुकानदार के मारपीट की और दुकान में रखा 12 किलो घी अपने साथ उठा ले गए। वहीं इस घटना के बाद व्यापार मंडल के सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए नारेबाजी की और पुलिसकर्मियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाने की मांग रखी है। हालांकि पुलिस विभाग ने आरोपों को निराधार बताया है।

जानकारी के मुताबिक, जींद की सब्जी मंडी में रविवार को दुकानें खोली गई थी। इसी दौरान यहां एक करियाने की दुकान पर पुलिस ने दादागिरी दिखा  दी। दुकानदार ने बताया कि रविवार को करियाना की दुकान खोलने पर कोई मनाई नहीं थी, उसके बावजूद भी पुलिस दादागिरी दिखाते हुए दुकानदारों का सामान उठाकर ले गई।

व्यापार मण्डल के जिला प्रधान महावीर कम्प्यूटर ने बताया कि जींद पुलिस की इस तरह की हरकतें लगातार सामने आती रहती हैं। बार बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवई नहीं हो रही है। व्यापार मण्डल इसकी कड़ी निंदा करता है। 

वहीं इस विषय पर पुलिस से बातचीत की गई तो पुलिस ने सभी आरोपों को निराधार बताया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पास समान को जब्त करने की कोई सूचना नहीं है। बाकी हम अपनी पुलिसगिरी से लॉकडाउन की पालना करवा रहे हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static