Haryana: 20 रूपए के चक्कर में युवकों ने दिखाई गुंडागर्दी, कंफेक्शनरी संचालक को लाठी- डंडों से पीटा

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 03:59 PM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर के चंडीगढ़ रोड स्थित पुल के नीचे कनफेक्शनरी की दुकान चलाने वाले सुमित और उसके भाई पर सामान लेने आए लड़कों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसके बाद घायलों को अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनकी चोट को गंभीर देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है, वही होटल एसोसिएशन प्रधान गौरव सहित मौके पर पहुंची और पुलिस से सख्त कार्यवाही की मांग की है। 

PunjabKesari
पीड़ित सुमित ने बताया वह रात्रि के समय दुकान में अपना कार्य कर रहे थे तभी दो लड़कों ने दुकान पर आकर हमसे समान लिया और उसका बिल मांगा। जब बिल दिया तो उन्होंने बिल अमाउंट से बीस रुपए कम दिए। मैने कहा कोई बात नहीं फिर एक आरोपी ने गाली देना शुरु कर दिया, मैने फिर भी हाथ जोड़कर कहा कोई बात नहीं भाई साहब बिल हो गया। फिर दोनों ने उसे दुकान से बाहर बुलाया और गालियां देनी शुरू कर दी। 

PunjabKesari

गाड़ी से उतरकर फिर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी, उसने बताया कि जब मेरे छोटा भाई कमल बीच बचाव के लिए आया तो उन्होंने कुछ लोगों को बुलाकर 6- 7 लोगो ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। उसने बताया कि उसके भाई का जबड़ा टूट गया है अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज जारी है। उसने बताया कि पुलिस को मौके पर बुलाया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उसने कहा कि एक आरोपी मेहता पप्पू मेहता का लड़का है जबकि दूसरा चिन्ना है जिसने गाली गलौज से शुरुआत की थी। उसने बताया कि उसके उंगली में चोट लगी है जबकि भाई के फ्रैक्चर आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static