अवैध हथियार रखने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, पकड़ा गया आरोपी
punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 12:57 PM (IST)

नारनौल(भालेंद्र): नारनौल पुलिस लगातार अवैध हथियार रखने वालों पर शिकंजा कसने में लगी है। इसी कड़ी में नारनौल पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले एक युवक को 11 अवैध हथियार व 8 जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि 8 फरवरी को एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिस में पूछताछ करते हुए पुलिस ने छापेमारी की औऱ अवैध हथियार बनाने वाले युवक को उत्तर प्रदेश से पकड़ा।
इस पूरे मामले में अब तक 14 अवैध हथियार व 8 जिंदा राउंड पकड़े जा चुके हैं। वहीं पुलिस का साफ कहना है कि जिले में किसी भी तरह से अवैध हथियार रखने वाले लोगों को पनपने नहीं दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)