जींद में धरना दे रहे पीटीआई अध्यापकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 05:12 PM (IST)

जींद (जसमेर मलिक): बहाली की मांग कर रहे बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों पर आज जींद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। यहां धरना दे रहे अध्यापकों को खाप पंचायतों का समर्थन मिला था, जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर आत्मदाह की धमकी दी थी। प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाने के लिए जींद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन पर लाठीचार्ज कर दिया।

गौरतलब है कि हरियाणा में हुड्डा शासन में हुई 1983 पीटीआई अध्यापकों की भर्ती को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गलत साबित कर दिया था, जिसके बाद हरियाणा की मौजूदा सरकार ने इन पीटीआई अध्यपकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद से ये 1983 पीटीआई अध्यापक बहाली की मांग कर रहे हैं। जिन्हें विभिन्न संगठनों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static