पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, 2100 नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 05:19 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): जिले की पुलिस ने नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से 2100 प्रतिबंधित नशीली अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दर्शन सिंह उर्फ काला पुत्र शेर सिंह वासी रेवर जिला जींद के रूप में हुई है। 

बता दें कि सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई रविन्द्र के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध पिपलथा गांव के नजदीक मौजूद थी। इस दौरान उन्हें खुफिया सूचना मिली कि दर्शन सिंह वासी रेवर जो नशीली गोलियां बेचने का काम करता है। इस समय वह अपने मकान के नजदीक पदार्थ खेड़ा रोड पर किसी ग्राहक को नशीली गोलियां बेचने की फिराक में है। जिसके बाद टीम ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हो गई। इस बीच दर्शन सिंह   अपने मकान के नजदीक काले रंग का लिफाफा लिए खड़ा था और सरकारी गाड़ी देखने के बाद तेज कदमों में चलने लगा। सीआईए ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी गुरमीत सिंह एक्सईएन पीएचईडी नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी के पास लिए लिफाफा की तलाशी ली तो आरोपी से कुल 2100 नशीली अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ  धारा 22C/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

                   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static