Haryana: समालखा में बदमाशों ने दुकान पर चलाईं धनाधन गोलियां, दुकानदार से मांगी 1 करोड़ की फिरौती
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 10:25 AM (IST)
समालखा (विनोद लाहोट) : समालखा की पुरानी गुड़ मंडी स्थित राजेन्द्र गाजर पाक वाले के यहां मंगलवार देर रात बाइक सवार तीन युवकों ने एक के बाद एक चार फायर किए। गोली दुकान के शीशे में लगी, जिसके चलते दुकान मालिक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद तीनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। मंडी में गोली चलने की वारदात के बाद दहशत का माहौल है।

पुलिस के पास जा या कहीं भी जा पैसे देने से ही काम चलेगा
गुड मंडी स्थित राजेंद्रा मिष्ठान भंडार के मालिक राजेन्द्र मितल गाजर पाक वाले का बेटा मनोज मित्तल काउंटर पर बैठा हुआ था।जबकि उसके मजदुर दुकान बढ़ाने की तैयारी में थे। एक मजदुर दूकान में था। चार से पांच मजदूर गोदाम में मिठाइयों को रख रहे थे। इसी दौरान बर्फी खरीदने के बहाने दो बदमाश दुकान पर आए। उनमें से एक ने मनोज को एक पर्ची थमाई, जिसमें लिखा है कि मै शीलू डाहर बोल रहा हूं तेरे से एक करोड़ रुपए चाहिए। तेरे पास दो दिन का समय है। नहीं दोगे तो मार दिया जाएगा। पुलिस के पास जा या कहीं भी जा पैसे देने से ही काम चलेगा। पर्ची के नीचे शीलू डाहर लिखा है। पर्ची देने के बाद दो युवकों ने दुकान पर फायरिंग की और एक के बाद एक चार गोलियां दुकान के अंदर बैठे मालिक पर चलाई।
गनीमत रही कि गोलियां दुकान के शीशे पर लगी। शीशे के टुकड़े आखों में लगने से मनोज मित्तल जख्मी हो गया। उसके बाद बदमाश मोके से फरार हो गए। नौकर ने घटना की सूचना मालिक के परिजनों को दी। फिर पुलिस को घटना से अवगत किया गया।समालखा डीएसपी नरेन्द्र कादियान, एसएचओ गुलशन सहित पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और मौके से तीन खोल बरामद किए। साथ ही घायल मनोज मित्तल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल ले जाया गया।
वहीं एसएचओ गुलशन ने बताया कि गुड़मंडी में दुकानदार पर गोली चलाने की सूचना मिली थी। रंगदारी मांगने वाले बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए। बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए सीआईए, एएनसी स्टाफ और थाना सहित चौकी पुलिस जुटी हुई है।
ृ
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)