पत्रकार पर हमले के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, बहनोई ने ही दी थी मारने की सुपारी

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 03:47 PM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव) : बीते 18 जनवरी को पत्रकार के घर में घुसकर जानलेवा हमले का मस्टरमाइंडल कोई और नहीं बल्कि पत्रकार का बहनोई ही निकला। पत्रकार के बहनोई ने 20000 रुपए में नौ लोगों को पत्रकार को मारने की दी थी। सुपारी आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल था। पुलिस ने पूरे मामले का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि पत्रकार का बहनोई भी जल्द गिरफ्तार होगा। 

बता दें कि पत्रकार बलवान शर्मा पर उनके शास्त्री नगर निवास पर 18 जनवरी की शाम को कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने घर में घुसकर हमला कर दिया था, जिसमें पत्रकार बलवान शर्मा घायल हो गया जिसे बाद में पुलिस ने नारनौल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जाच शुरू की और पुलिस की चार टीमों का गठन किया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें वारदात को अंजाम देकर भागते कुछ आरोपी नजर आए लेकिन काले रंग की गाड़ी का अन्य कोई जगह कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस लगातार हर एंगल से मामले की जांच कर रही थी।
बाद में मामले का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पत्रकार का अपना बहनोई निकला।  

पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने बताया कि पत्रकार को करने के लिए उन्हें 20000 रुपए की सुपारी मिली थी और सुपारी देने वाला कोई और नहीं बल्कि पत्रकार का अपना बहनोई रोशन लाल ही है उसने ही 20000 रुपए में पत्रकार को मारने की सुपारी दी है गिरफ्तार हुए पांच बदमाशों में एक नाबालिक भी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static