हरियाणा में तेंदुए की एंट्री...खेतों घुसने का वीडिया आया सामने, भिवानी के कई गांवों को पुलिस ने किया अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 09:10 PM (IST)

सिवानी (पोपली): हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर स्थित खेतों में एक तेंदूआ दिखा है। तेदुएं को स्पष्ट तौर खेतों में घुसने का फोटो व वीडियो सामने आया है। जिसके बाद से इलाके में डर का माहौल है। वहीं सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से क्षेत्र के गांवों के लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 4 बजे गांव गोठड़ी के अपने खेतों में एक किसान अंकित पूनियां काम कर रहा था। इसी दौरान उसे दूर खेतों एक तेंदूआ नजर आया। जिसके बाद उसने दूर से खड़े होकर अपने मोबाईल से करीब 39 सैंकेंड का वीडिया भी बनाया। जिसमें तेंदूआ 2 बार दिखाई दिया और बाजरे के खेतों में चला गया। जिसके बाद उसने सूचना झूंपा चौकी पुलिस को दी और पुलिस को सूचना मिलने के साथ ही राजस्थान के इन खेतों में सिवानी पुलिस की ओर से थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल व झूंपा चौकी इन्चार्ज अनिल डाबड़ा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

झूंपा चौकी इन्चार्ज ने बताया कि वहां मौजूद किसान को तेंदूआ मतानी के खेतों में जाता दिखाई दिया। इसके बाद वह गायब हो गया। इसी को लेकर उन्होंने मतानी, मिठी, मोरकां, गरवां, झूंपा, ढाणी भाकरां सहित आसपास के गांवों के सरपंचों को इस बारे में अलर्ट किया है। वहीं इस बारे में वन विभाग को भी सूचित किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर उन्होंने हरियाणा की पुलिस के अलावा राजस्थान पुलिस को भी सूचित कर दिया है। उन्होंने इस दौरान सर्तकता बनाए रखने का आह्वान किया है और छोटे बच्चों को अकेला न छोडऩे और अलर्ट मोड पर रहने की बात कही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static