भिवानी में एयर कंप्रेसर में धमाका, 2 युवकों की दर्दनाक मौत, शरीर में घुसे लोहे के टुकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 02:27 PM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंढोली कलां गांव में स्थित एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर एयर कंप्रेसर अचानक फट गया, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा और आसपास अफरातफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान संचालक ऋषि बाइक के टायर में हवा भर रहा था। जैसे ही टायर में नोजल लगाया गया, उसी दौरान कंप्रेसर में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि कंप्रेसर के लोहे के टुकड़े चारों ओर फैल गए और दुकान की छत (लिंटर) व दीवारें टूटकर नीचे गिर पड़ीं।

लोहे के टुकड़े शरीर में घुसे

PunjabKesari

ब्लास्ट के दौरान कंप्रेसर के नुकीले लोहे के टुकड़े दुकानदार ऋषि और दुकान के पास बैठे विजेंद्र के शरीर में जा धंसे। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर मलबे में दब गए। आसपास के दुकानदारों ने धमाका सुना तो सभी दौड़कर आए। 

आसपास के दुकानदारों ने निकाला बाहर

आसपास के दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल जाने के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के समय सड़क से गुजर रहे दो युवक भी विस्फोट की चपेट में आ गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी 

कंप्रेसर में धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई गई। सूचना मिलने पर बहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मलबा हटवाकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कंप्रेसर में तकनीकी खराबी या अधिक दबाव को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static