पुलिस वाले ने मजदूर का सिर फोड़ा

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 07:53 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका,(ब्यूरो): बडक़ली चौक पर रेहड़ी वाले एक व्यक्ति के साथ एक पुलिसकर्मी के द्वारा हाथापाई का मामला सामने आया है। मामला शुक्रवार सांय का है लेकिन इसकी शिकायत शनिवार को नगीना थाने में पीडि़त के द्वारा की गई है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पीडि़त मोहम्मद इकबाल बीवां ने बताया कि वह बडक़ली चौक पर ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजारा करता है और गरीब परिवार से संबंध रखता है। बताया कि बडक़ली चौक पर एक पुलिस कर्मचारी सोहराब हर रोज दो चार किलोग्राम फल बिना पैसे दे ले जाता है। इससे तंग आकर शुक्रवार को मोहम्मद इकबाल ने फल के पैसे मांग लिए तो बात हाथापाई पर उतर आई। पुलिस कर्मचारी के हाथ में लेगा माइक इकबाल के सर में मार दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। वहां पर मौजूद लोग इकबाल को जिला अस्पताल मांडीखेडा में इलाज के लिए ले गए। उन्होंने कहा कि उनके पास इस घटना की वीडियो भी मौजूद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static