Sonipat की इस मशहूर जगह पर पुलिस की रेड, अंदर जाकर देखा तो दंग रह गए अधिकारी
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 12:22 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_19_465181747sonipat.jpg)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा के सोनीपत जिले का मुरथल अपने ढाबों और ढाबों पर परांठे के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन यहां देह व्यापार भी फल फूल रहा है। मुरथल के 51 माइल स्टोन बिल्डिंग के तीसरे माले पर रिबॉर्न नाम से एक स्पा सेंटर खोला गया है। इसे फाइव स्टार होटल जैसे बनाया गया है, लेकिन जब यहां मुरथल थाना पुलिस ने दलबल के साथ छापेमारी की तो पुलिस के आला अधिकारी भी दंग रह गए।
एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काम होता है। जब यहां पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजा तो पुलिस को पता लग गया कि यहां देह व्यापार हो रहा है। उसके बाद पुलिस ने यहां रेड की तो दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को अपने संरक्षण में लिया। इस स्पा सेंटर को चलाने वाले अभि जैन नाम के युवक जोकि सोनीपत गुड़मंडी क्षेत्र का रहने वाला है उसे भी व अन्य तीन पुरुषों के साथ गिरफ्तार किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)