सट्टेबाजी के ठिकानों पर पुलिस की Raid, 9 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का कैश बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 08:47 PM (IST)

करनाल : करनाल पुलिस की CIA शाखा ने गुप्त सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 9 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सट्टेबाजों से 1 लाख से ज्यादा का कैश, मोबाइल फोन समेत जुआ और सट्टा खेलने का सामना बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को मेडिकल कराने के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।
CIA के जांच कर्मचारी सतेंद्र ने बताया कि हमारी टीम नाईट गश्त दौरान रामनगर एरिया में थी, तभी एक मकान में सट्टा खेलने के बारे में गुप्त सूचना मिली। पुलिस पार्टी ने मौके से रेड कर 1.23 लाख कैश, सट्टे का सामान और मोबाइल मौके से बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए 3-4 आरोपी ऐसे हैं जिन पर पहले भी मामले दर्ज हैं। फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्यवाही की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)