कासा डांजा क्लब से मिली चरस व हेरोईन, पुलिस ने लिए 288 लोगों के सैम्पल
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 09:41 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुडग़ांव पुलिस ने उद्योग विहार फेज-3 स्थित कासा डांजा क्लब में चल रही पार्टी के बीच रेड करके क्लब से चरस, हेरोईन, कोकीन व मादक पदार्थ बरामद किए। पुलिस ने मौके से पार्टी करने वाले 288 लडक़े व लड़कियों को काबू करके उनके ब्लड सैम्पल लिए। वहीं क्लब संचालक सहित छह पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
उद्योग विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि उद्योग विहार फेज-3 स्थित कासा डांजा क्लब में लडक़े व लड़कियों की पार्टी चल रही है और उन्हें क्लब प्रबंधकों द्वारा रुपए लेकर मादक पदार्थ/नशीले पदार्थ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिस पर एसीपी उद्योग विहार मनोज कुमार, एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह, एसीपी ईस्ट डा. कविता, सीआईए सेक्टर-17, सीआईए सेक्टर-31, सीआईए सेक्टर-39, सीआईए सेक्टर-40, सीआईए सिकंदरपुर, सीन ऑफ क्राइम व पुलिस थाना उद्योग विहार की पुलिस टीम, महिला पुलिस बल सहित सीएमओ गुडग़ांव की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्लब में रेड की। जहां पार्टी का आयोजन चल रहा था। पुलिस को क्लब का संचालन कर रहे मैनेजर मानसिंह, मैनेजर वीर व मैनेजर देवेश मिले। पुलिस ने वहां चल रहे म्यूजिक को बंद कराया और तलाशी शुरु की। वहीं क्लब में पार्टी करने वाले 288 लडक़े व लड़कियों को काबू कर लिया। पुलिस के पास इनके पास नशीला पदार्थ नहीं मिल सका। लेकिन पुलिस को शक था कि इनमें से कुछ ने नशीले पदार्थ का सेवन किया हुआ है। जिसके चलते सभी के ब्लड सैम्पल लिए गए। जिनको जांच के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने छानबीन व चेकिंग करने पर क्लब से अलग-अलग प्रकार के मादक पदार्थ व प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की। जिनमें 10.67 ग्राम चरस, 6.30 ग्राम हेरोईन, 6.30 ग्राम कोकीन, 3.67 ग्राम एमडीएमए, 2.20 ग्राम गाँजा, 3 टेबलेट (ऑरेंज), 3 टेबलेट (पिंक) व 3 टेबलेट (ग्रीन) बरामद हुई। पुलिस ने क्लब से मादक पदार्थ बरामद होने पर क्लब के मालिक अरविंद यादव, अभिषेक राणा, कुनार्क सिक्का व मैनेजर मानसिंह, वीर व देवेश पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
मामले में एसीपी उद्योग विहार मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी क्लब में पार्टी के दौरान लडक़े-लड़कियों को मादक पदार्थ की आपूर्ती क्लब द्वारा कराई जा रही है। जिस पर रेड करते हुए वहां से मादक पदार्थ बरामद किए गए। वहीं पुलिस ने क्लब में पार्टी के दौरान 288 लडक़े व लड़कियों को काबू कर उनके ब्लड सैम्पल लिए। जिनको जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिर्पोट आने पर पता चलेगा कि इनमें से किसने मादक पदार्थ का सेवन किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद होने पर क्लब के मालिकों व मैनेजर सहित छह लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
कासा डांजा क्लब पहले भी विवादों में रहा है। बीते अगस्त माह में एक इंटरनेशनल कंपनी का मैनेजर अपने दोस्तों के साथ उद्योग विहार फेज-दो के कासा डांजा क्लब में पार्टी करने के लिए गए थे। मैनेजर के साथ उसकी महिला मित्र भी थी। जब ये सभी लोग क्लब के अंदर एंट्री करने लगे तो आरोप है कि उसी दौरान क्लब के गेट पर मौजूद बाउंसरों ने युवती के साथ गंदी हरकत की। जब युवती ने और उसके दोस्त मैनेजर ने इसका विरोध किया तो बाउंसरों ने सभी को बुरी तरह पीटना शुरु कर दिया। इसके बाद बाउंसर्स ने सभी को सडक़ पर ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP: देहरादून के प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया जहर, प्रेमी की मौके पर मौत... युवती की हालत गंभीर

Recommended News

फिर से पैर पसारने लगा कोरोना, जानें कितने मरीज आए पॉजिटिव

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र, नवरात्रि में इन खास मंत्रों का जाप करना होता है लाभकारी, जानें कैसे करें पूजा

हिमाचल में कोराेना के 64 नए पॉजिटिव मामले, लाहौल-स्पीति में 86 दिन बाद 2 लोग पॉजिटिव