रेव पार्टी- फॉर्म हाउस पर चल रही अवैध पार्टी पर पुलिस की रेड, आयोजक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 09:52 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): भोंडसी थाना एरिया में अरावली के रायसीना हिल्स के फार्म हाउस में चल रही अवैध शराब पार्टी पर पुलिस ने रेड कर आयोजक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से चरस, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व म्यूजिक सिस्टम भी बरामद किया है। पिछले चार दिन में भोंडसी थाना क्षेत्र में दूसरी पार्टी पर छापेमारी की गई है। इससे पहले गत सोमवार को छापेमारी के दौरान कई विदेशी नागरिकों को काबू किया था। वहीं पुलिस को पार्टी में शामिल युवक-युवतियां मिले, जिनसे पूछताछ की गई और बाद में आयोजक को काबू कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट,आबकारी अधिनियम व बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल, भोंडसी थाना पुलिस को सूचना मिली कि रायसीना हिल्स में स्थित फार्म हाउस में अवैध पार्टी चल रही है। इन पार्टी में युवक-युवतियों को चरस आदि नशीले पदार्थ के अलावा शराब परोसी जा रही है। जिसके बाद एसीपी बादशाहपुर सुरेंद्र फोगाट, भोंडसी थाना पुलिस टीम, सेक्टर-65 थाना, क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 व सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची। जहां ए-58 फार्म हाउस अरावली रायसीना पर छापेमारी की गई, जहां पर अवैध पार्टी चल रही थी। यही नहीं पार्टी में काफी संख्या युवक व युवतियां मौजूद थे, जिनसे पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई। पूछताछ से पुलिस को पता चला कि इस पार्टी का आयोजनकर्ता आनंद है।
 

पुलिस टीम द्वारा फार्म हाउस में बने एक कमरा से आरोपी आनंद उर्फ एंडी निवासी वैशाली जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश ) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम को तलाशी के दौरान काफी मात्रा में शराब की बोतलें मिली जो आरोपी द्वारा पार्टी में परोसी जा रही थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम व बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस ने पार्टी के आयोजक आरोपी आनंद के कब्जे से 130 ग्राम चरस, 100 से अधिक बीयर की बोतल व 23 बोतल अंग्रेजी शराब व बिना परमिशन डीजे बजाकर अवैध पार्टी करने को लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम व बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां युवक-युवतियों को पार्टी के नाम पर नशीले पदार्थ परोसे जा रहे थे।

 

भोंडसी एरिया में चार दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई:

भोंडसी थाना क्षेत्र में अवैध पार्टी पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है। इससे पहले गत 22 दिसंबर को बहल्पा ग्रीन फार्म में छापेमारी कर 16 विदेशी नागरिकों समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के कब्जे से तीन लाख 20 हजार रुपए की नकदी व लाखों रुपए की शराब बरामद की गई थी। इन पार्टियों में चरस आदि नशीले पदार्थ समेत अवैध शराब परोसने व जुआ खिलाए जाने की भी जानकारी है। इन अवैध पार्टियों में दिल्ली एनसीआर के युवक-युवतियों को जुटाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static