पुलिस ने जींद में होटलों पर की छापेमारी, 2 युवतियों समेत 5 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 11:06 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): शहर में पुलिस ने दो होटलों पर छापेमारी की। इस दौरान देह व्यापार करने वाले 2 महिलाओं समेत 5 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने होटल मालिक समेत 6 खिलाफ वेश्यावृत्ति निरोधक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही उनसे पूछताछ में जुटी है।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोहाना रोड स्थित मिलन और मधुर होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चला रहा है। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान महिलाओं समेत युवकों आपत्तिजनक हालत मिल गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने पिछले महीने देह व्यापार करने वाले 30 लोगों पर मामला दर्ज किया था। फिलहाल इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)