पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रुपए के पटाखे किए बरामद
punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 11:15 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेद्र मन्दोला): शहर के हीरा चौक के एक मकान में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान लाखों रूपये के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि दीपावली के त्योहार पर प्रशासन द्वारा पर्यावरण दूषित होने से बचाने के लिए पटाखों पर रोक लगाई गई है। लेकिन इसके बावजूद भी अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम हीरा चौक के एक मकान में किया जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली,जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर लाखों रूपये के पटाखे बरामद किए।
थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर प्रशासन पटाखों पर बैन किया गया है। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है,जो भी पटाखे बेचने या बनाने का कार्य करेगा। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)