Police Raid: नूंह में भट्टे पर पुलिस का छापा, अबकी बार 27 बांग्लादेशी पकड़े

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 09:57 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा के नूंह में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान फिर से 27 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पुन्हाना से हिरासत में लिया गया है। बिछोर थाना पुलिस ने सीआईडी की गुप्त सूचना पर ईंट भट्टों पर काम करने वाले अवैध 27 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। यह सभी पिछले 1 महीने से ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। नूंह पुलिस के अनुसार जल्द ही इन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

PunjabKesari

नूंह जिला के पुनहाना स्थित प्रधान ईट भट्टा से 27 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। सीआईडी (गुप्तचर विभाग नूंह) की सूचना पर बिछोर पुलिस की टीम ने सभी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान अवैध रुप से रह रहे सभी 27 बांग्लादेशियों के पास बांग्लादेश के दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसके बाद इनको डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। इनमें 7 पुरुष, 7 महिला के साथ 13 बच्चे शामिल हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static