पुलिस ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में मिले 5 युवती व 2 युवक
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 11:05 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान आपत्तिजनक हालत में 5 युवती और 2 युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर आगामी कार्रवाई में जुट गई।
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वेश्यावृत्ति की गुप्त सूचना के आधार पर कोहीनूर स्पा सेंटर पर छापा मारा। जिसके अंदर पांच युवती और दो युवक मिले। जिनको फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस स्पा सेंटर संचालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है और दस्तावेजों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवक और युवतियों से पूछताछ की जा रही है। उनका मेडिकल करवाने के बाद जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)