एक्शन मोड में पुलिस : लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने स्पा सेंटरों पर की छापेमारी
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 07:28 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : जिला पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है। आज महिला पुलिस और सीआईए पुलिस ने शहर के स्पा सेंटरो पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध नहीं मिला। ये छापेमारी पुलिस ने लगातार मिस रही शिकायतों के आधार पर किया। पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध धंधे चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान इन सेंटरों में कोई संदिग्ध नहीं मिला लेकिन पुलिस की निगरानी लगातार बनी रहेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)