झाड़-फूंक से इलाज करने वाला आरोपी गिरफ्तार, स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 06:10 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव निजामपुर में बिना किसी मेडिकल डिग्री के झाड़-फूंक से मरीजों का इलाज करने वाले एक व्यक्ति पर स्वास्थ्य विभाग एवं नूंह पुलिस की टीम ने बड़ी छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। जिसकी पहचान परवेज के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार जिला पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सदर थाना तावडू पुलिस की मदद से गुरुवार दोपहर गांव निजामपुर में छापा मारा। जब टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि परवेज नीम की डाली और एक बोतल में भरे तरल पदार्थ का इस्तेमाल कर मरीजों पर झाड़-फूंक कर रहा था। वहां 25-30 मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी। इस दौरान पूछताछ में परवेज ने स्वीकार किया कि उसके पास कोई मेडिकल डिग्री या इलाज की योग्यता नहीं है और वह यह काम वरदान के रूप में करता है। मौके पर एक प्लास्टिक की टोकरी में कुछ नकदी भी मिली, जिसके बारे में परवेज ने कहा कि मरीज अपनी मर्जी से पैसे देते हैं।

रोजाना करता था 500 से 700 मरीजों का इलाज
इस दौरान टीम ने टोकरी में रखे पैसे को जब्त कर सील किया। परवेज का मोबाइल फोन कब्जे में लिया और सभी सामान को पुलिस के हवाले कर दिया। परवेज को भी जांच के लिए तावडू पुलिस की हिरासत में सौंप दिया। नूंह पुलिस उपरोक्त मामलें में नियम अनुसार कार्रवाई कर रही है। परवेज रोजाना 500 से 700 मरीजों का इलाज करता था, जिससे गांव में भारी भीड़ जमा होती थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध चिकित्सा और अंधविश्वास पर लगाम कसने की मुहिम का हिस्सा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static