बलदेव नगर थाने को दहलाने की सजिश मामला, अब ये एक्शन लेगी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 10:43 AM (IST)

अम्बाला : बलदेव नगर थाने में कार में ब्लास्ट के मामले में अब विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। अब पुलिस इन पहलुओं पर जांच कर रही है कि आखिर यह विस्फोटक सामग्री कहां से आई, आरोपियों के खाते में आए पैसे की फंडिंग कहां से आई और आरोपियों को पुलिस मौके पर भी लेकर जाएगी। इसके बाद ही मामले में स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर सच्चाई क्या है।

पुलिस ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें सबसे पहले पटियाला निवासी कमजीत व फिर आकाश व सौरभनिवासी फिरोजपुर को गिरफ्तार किया था। जांच में यह सामने आ रहा है कि आरोपियों ने मुक्तसर से कार खरीदी थी और विस्फोट करने की एवज में 1 लाख रुपए उनके अकाऊंट में आए थे। फिरोजपुर से गिरफ्तार दोनों सगे भाई हैं। आरोपियों से यह भी पूछताछ की जाएगी कि यहां घटना को अंजाम देने के बाद वह कहां कहां रुके। दरअसल अम्बाला के बलदेव नगर थाने में 10 जनवरी को एक व्यक्ति ने मारुति कार में आग लगा दी थी। इसकी वीडियो बनाकर कई जगह भेज दी थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static