पुलिस ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, युवती समेत चार युवकों को हिरासत में लिया
punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 06:11 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): फतेहाबाद पुलिस ने शहर के हुड्डा सेक्टर में स्पा सेंटर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान एक युवती और चार युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस की छापेमारी ऐसे कई सेंटरों पर जारी है।
बता दें कि स्पा सेंटर की आड़ में काले धंधे कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे ही मामला हुड्डा सेक्टर में देखने को मिला है। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा चला रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की और आपत्तिजनक हालत में युवक और युवतियों को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)