पुलिस की ‘हरियाणा उदय’ घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की करेगी मदद, 12 सदस्यीय टीम को एसपी ने किया रवाना
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 10:34 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): दादरी पुलिस ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए ‘हरियाणा उदय’ टीम का गठन किया है। छह पुलिस कर्मचारियों के अलावा 6 महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं को टीम में शामिल किया गया है। यह टीम फील्ड में उतरेंगी और घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के बारे में पुलिस रिकार्ड व अपने स्तर पर जानकारियां जुटाकर मदद करेंगी। एसपी के निर्देशों पर टीम के माध्यम से पीड़ितों को न्याय दिलवाया जाएगा।
एसपी निकिता गहलोत ने ‘हरियाणा उदय’ के तहत बनाई 12 सदस्यीय टीम को महिला थाने से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर घरेलू हिंसा के मामलों को कम करने के लिए हरियाणा उदय प्रोग्राम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि दादरी जिले में 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया जिसमें छह पुलिसकर्मी और छह सामाजिक महिला कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम में महिला थाना प्रबंधक पीएसआई सोनिया, एएसआई बबीता व सरिता, एसआई जीतराम, हेड कांस्टेबल सुमनलता और सिपाही उर्मिला शामिल है। इनके अलावा महिला सामाजिक कार्यकर्ता रचना चुटानी, गीता चुटानी, अनीता अरोड़ा व राजरानी सांगवान को टीम में शामिल किया गया है। एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमने भी कुछ ऐसी महिलाओं को चुना है जिन से मिलकर यह टीम उन पर हो रहे उत्पीड़न के बारे में बात करेगी। टीम लगातार क्षेत्र में काम करेगी और उस समस्याओं को सुलझाया जाएगा वहीं महिलाओं को मोटिवेशन भी किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

जयशंकर का सुझाव- भारत और अमेरिका को मिलकर काम करने की ‘ बहुत सख्त जरूरत'

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी