हरियाणा में 6,08,842 महिलाओं के खाते में आए पैसे, आप भी ऐसे चेक करें स्टेटस
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 06:33 PM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 जनवरी को महिलाओं और किसानों को कई योजनाओं के अंतर्गत सौगात दी है। महिलाओं को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अलावा हर घर हर गृहिणी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का पैसा भी जारी कर दिया है। सीएम सैनी ने 500 रुपये में मिलने गैस सिलेंडर वाली योजना के तहत 6 लाख 8 हजार 842 लाभार्थियों के खाते में कुल 18.56 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की है।
हर घर हर गृहिणी योजना के तहत साल में 12 एलपीजी सिलेंडर महज 500 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से मिलते हैं। हर घर हर गृहिणी योजना हरियाणा की पात्र महिलाएं गैस एजेंसी से बाजार कीमत पर सिलेंडर खरीदती हैं। बाद में सरकार 500 रुपये छोड़कर बाकी का पैसा सब्सिडी के रूप में वापस कर देती है। मान लीजिए आपने कोई सिलेंडर 1100 रुपये में खरीदा तो यह आपको 500 का ही पड़ेगा। बाकी के 600 रुपये सब्सिडी के रूप में आपके खाते में आ जाएंगे।
हरियाणा सरकार ने स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने के उद्देश्य से 12 अगस्त, 2024 को 'हर घर हर गृहिणी' योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत BPL कार्डधारी और अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये के हिसाब से साल में 12 सिलेंडर मुहैया कराए जाते हैं। बाकी का पैसा सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में DBT के रूप में वापस भेज दिया जाता है। अगर कोई परिवार हरियाणा का स्थायी निवासी है और बीपीएल या अंत्योदय परिवार की श्रेणी में आता है तो योजना का लाभ उठा सकता है। इसके अलावा परिवार की कुल आय 1.80 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सब्सिडी का पैसा सिर्फ महिला सदस्य के खाते में ही आएगा। आवेदन करने के लिए परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है।
आपके खाते में पैसा आया है या नहीं आप ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। आपको ऑफिशियल पोर्टल https://epds.haryanafood.gov.in/ पर जाने के बाद Registration Status पर क्लिक करना होगा। फिर अपना फैमिली आईडी भरें और मोबाइल पर आया ओटीपी डालें। See Status में Application ID डालें और सबमिट कर दें। जानकारी सामने आ जाएगी।