अनलॉक 1 के दौरान पुलिस ने दिखाई सख्ती, बिना मास्क शहर में घूमने वाले 25 लोगों के काटे चालान

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 05:00 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : अनलॉक 1 के दौरान मिली छूट के बाद गोहाना शहर में एक बार फिर पुलिस प्रशासन की सख्ती दिखाई दी। पुलिस ने शहर में बिना मास्क लगाकर आने जाने वाले 25 से भी ज्यादा लोगों के पांच-पांच सो के चालान किए। इसके बावजूद नहीं मानने वालों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए जा रहे है। इतना ही नहीं पुलिस ने शहर में बिना बिल के दुकान खोलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को चेतावनी देकर दुकानों को बंद करवाया गया। आगे ऐसा मिला तो कार्रवाई करने की बात कहीं।

सिटी थाना के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी न फैले इसके लिए प्रदेश सरकार ने घरों से बाहर आने वालों को अपने मुँह पर मास्क लगा कर रखने के आदेश दिए है लेकिन लोग उसके बावजूद बिना मास्क में घूम रहे है। आज शहर में सख्ती कर ऐसे लोगों के पांच-पांच सो के चालन किए जा रहे है। इसकी एवज में इन को एक रशीद भी दी जा रही है इससे शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कर उनके चालान किए जा रहे है। 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static