पुलिस ने पशुओं को मुक्त करवाने में सफलता की हासिल, ट्रक में ठूंस-ठूंसकर ले जाए जा रहे थे यू.पी.

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 08:43 AM (IST)

शहजादपुर : पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर ट्रक में ठूंस-ठूंसकर बरवाला से यू.पी. ले जाए जा रहे पशुओं को मुक्त करवाने में सफलता हासिल की है।  पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि एक ट्रक/कन्टैनर में पशुओं को क्रूरता से ठूंस-ठूसकर बरवाला से सहारनपुर ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने सूचना के आधार पर कक्कड़माजरा मोड़ पर नाकाबंदी कर बरवाला की ओर से आ रहे ट्रक/कन्टैनर को रूकने का इशारा किया। चालक से पूछने पर उसने अपना नाम सादिक पुत्र रूकमदीन वासी गांव खानपुर गुज्जर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बतलाया व साथ बैठे दो अन्य व्यक्तियों ने अपना नाम नवाब उर्फ सरफराज पुत्र फईयाज वासी कोटला मौहल्ला अम्बेटा थाना नकुड़ जिला सहारनपुर व महोम्मद मौसिन उर्फ फुलोवर पुत्र नाजिन वासी कुरेशान मौहल्ला गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बतलाया। ट्रक को खोलकर चैक किया गया तो उसमें पशुओं को ठूंस-ठूसकर भरा गया था। जिसमें 57 कटड़े , 7 कटडिय़ां व 7 भैंसे बरामद हुई। पुलिस ने चालक सहित तीनों को काबू कर मामला दर्जकर कार्यवाही आरम्भ कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static