पुलिस ने पटाखे बजाने वाली बुलेट पर कसा शिकंजा, चैकिंग के दौरान 36 हजार का काटा चालान

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 11:47 AM (IST)

सोहना (सतीश) : हरियाणा सरकार भले ही मोटरवहिकल कानून में बदलाव कर ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना की राशि को बढ़ा दी गई है, लेकिन आज भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने से बाज नही आ रहे है। ताज़ा मामला सोहना के अम्बेडकर चौक का है जहाँ पर सिटी थाना पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल को ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने पर 36 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए एम्पाउंड किया है। 

PunjabKesari

सोहना के अम्बेडकर चौक पर पुलिस नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी, तभी बुलेट पर सवार तीन युवक गुरुग्राम की तरफ से मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के सवार होकर बुलेट से पटाखे बजाते हुए आ रहे थे जिनको रुकवाने पर देखा कि मोटरसाइकिल की अगली नंबर प्लेट पर गुजर लिखा हुआ था और पिछली नंबर प्लेट पर नंबर ही नहीं लिखे हुए थे।

PunjabKesari

जिनसे पुलिस ने मोटरसाइकिल से संबंधित दस्तावेज मागें तो युवक कोई दस्तावेज नही दिखा सके। जिसके बाद पुलिस ने मोटरवहिकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल का 36 हजार रुपए का चालान करते हुए बाइक को जब्त कर लिया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static