CIA स्टाफ जींद ने शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, देसी शराब की 108 बोतल सहित एक आरोपी काबू

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 07:16 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): सीआईए स्टाफ जींद इंचार्ज मनीष कुमार ने जानकारी देते बतलाया की सीआईए स्टाफ जींद की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए झोटा फार्म जीन्द के नजदीक मौजुद थी कि तभी मुख्य सिपाही संदीप को गुप्त सुचना मिली की विजेन्द्र वासी भागखेड़ा हाल एकता नगर सफीदों रोड़ जीन्द अवैध शराब बेचने का काम करता है। जिसे अवैध शराब सहित काबू किया जा सकता है। पुलिस पार्टी तैयार करके  बतलाये हुए पत्ते पर पहुंचे तो एक व्यक्ति मकान के गेट के पास खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस की गाड़ी को आता देखकर अपने मकान के अन्दर जाने की कोशिश करने लगा। जिसको तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को मकान के गेट पर ही काबू कर लिया।

गेट के पास मकान के आंगन में गत्ते की पेटियां रखी दिखाई दी। जिन्हे खोलकर देखा उनमें शराब बरामद हुई। जिनमें 5 पेटी ठेका शराब देशी मार्का जगाधरी न0 1 कुल 60 बोतल , 2 पेटी ठेका शराब देशी मार्का कल्ब माल्टा कुल 24 बोतल व 2 पेटी ठेका शराब देशी मार्का शाही कुल 24 बोतल बरामद हुई। आरोपी के कब्जे से 108 बोतल ठेका शराब देशी बिना किसी लाईसैंस व परमिट के बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ जुर्म जैर धारा 61-4-2020 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static