पुलिस ने की कार्रवाई, दो युवकों को अफीम सहित किया काबू
punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 11:53 AM (IST)

जींद : जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अफीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। जबकि आरोपियों के कब्जे से 35 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में अफीम लेकर जा रहे है। इस पर टीम ने नाकाबंदी कर कुछ ही देर बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों को काबू कर लिया। जब युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से अफीम बरामद हुई। जिसका वजन 2.300 किलोग्राम हुआ। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)