Rohtak: सन्नी देओल का एक्शन देखने में मस्त थी पुलिस...जिले में बदमाशों ने मचाया ''गदर'', जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 09:49 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : जिस समय रोहतक जिले की पुलिस शहर के हुड्डा कांप्लेक्स स्थित थिएटर में गदर 2 फिल्म देखने में व्यस्त थी उसी समय सुनारिया कलां गांव में हत्या के मामले में आरोपी 25 वर्षीय युवक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए स्पेशल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। 

युवक को गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट 

जानकारी के मुताबिक सुनारियां कला गांव का रहने वाले 25 वर्षीय निकेतन पर 2020 में गांव के ही एक युवक की हत्या का आरोप है और वह दो महीने से जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। आज वह अपनी दादी के साथ घर में था। उसी समय कई युवक आए और घर में घुसकर उसे गोलियां मार दी। जिसके चलते निकेतन की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब जिले के ज्यादातर थानों की पुलिस रोहतक शहर के हुडा कंपलेक्स में गदर2 मूवी देखने में व्यस्त थी। जैसे ही इस हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस सुनारिया कलां गांव पहुंची और जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हत्या के क्या कारण हैं।

वहीं दूसरी ओर रोहतक पावर हाउस स्थित तिकोना पार्क के पास युवकों के दो गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग कर दी और यही नहीं लाठी-डंडों से भी बुरी तरह से युवकों को पीटा गया। फायरिंग के दौरान एक गोली युवक के पेट में लगी है। घटना को अंजाम देकर युवक मौके से भाग गए और पुलिस ने दोनों घायल युवकों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया है। मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static