खालिस्तानी नारे लिखने के शक में दूल्हे को उठाने पहुंची थी पुलिस, लोगों ने कर दी धुनाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 07:37 PM (IST)

सिरसा (श्रवण प्रजापति): सिरसा के गोरीवाला गांव के सरकारी स्कूल की दीवार पर शनिवार को खालिस्तान जिंदाबाद और खालिस्तान मिशन के नारे लिख दिए। डबवाली सदर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। इसी केस में पूछताछ करने के लिए सोमवार को पुलिस की एक टीम ओढ़ां के मैरिज पैलेस में पहुंची और दूल्हे को आरोपित समझते हुए अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। पुलिस को अचानक इस कार्रवाई से दूल्हे पक्ष में हड़कंप मच गया। दूल्हे पक्ष के लोगों ने पुलिस कर्मचारियों की धुनाई कर दी। पुलिस दूल्हे को शादी उठाकर पुछा ताछ के लिए ले गई। पूछताछ में दूल्हे के खिलाफ जब कोई साक्ष्य नहीं मिला तो उसे मंगलवार शाम को छोड़ने की तैयारी कर ली।

वहीं मारपीट के मामले में ओढां पुलिस ने डबवाली सदर पुलिस के एएसआई सुखदेव सिंह की शिकायत पर भी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

शनिवार को गौरीवाला के सरकारी स्कूल में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले थे। घटनास्थल पर पुलिस को शराब की बोतल, दो तेजधार हथियार, नमकीन के पैकेट, पंजाब रोडवेज बस की टिकट, बीड़ी सिगरेट के टुकड़े और तंबाकू का पैकेट मिला। इस पैकेट में युवक की फोटो भी रखी थी। गांव के जिस युवक की फोटो थी, उसी की रविवार को चंडीगढ़ में शादी थी। उसने गांव की युवती से ही लव मैरिज की है। रविवार को फेरी की रस्म होने के बाद दूल्हे पक्ष ने सोमवार को ओढां के एक मैरिज पैलेस में पार्टी रखी थी। उसी दौरान पुलिस के ASI सुखदेव सिंह अपनी टीम के साथ शादी में पहुंचे।

पुलिस दूल्हे से पूछताछ करके अपने साथ ले जाने का प्रयास किया तो मामला भड़क गया। दूल्हा पक्ष इस मामले से अंजान था और वे पुलिस की बाती पर विश्वास नहीं कर रहे थे। ऐसे में दूल्हा पक्ष के अजय पाल, इंदजीत, हरविंदर, सुखदीप, अजय, लवप्रीत, गुरप्रीत, विजय व दर्शन सिंह ने पुलिस कर्मचारियों की धुनाई कर दी। जबकि दूल्हा भाग गया। एएसआइ ने अपनी शिकायत में मारपीट, अभद्र भाषा और ड्यूटी में बाधा खलने की शिकायत दी। जिसके आधार पर ओढा धाने में मुकदमा नंबर 140 वर्ज किया गया। वहीं आरोपितों ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static