हरियाणा के इस शहर में पुलिस पार्षदों की मदद से पकडे़गी बांग्लादेशी, कैफे तक में होगी जांच

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 05:48 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान हेतु पार्षदों का सहयोग लिया जाएगा। जिसके तहत शहर के पार्षदों और पल्सी के बीच बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर थाना प्रभारी ने बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए है। 

चेयरमैन नरेश बंसल ने बताया कि शहर में दुकानों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसको हटाने के लिए अंतिम अपील गुरुवार को की जाएगी, इसके बाद नगर परिषद कर्मचारी दुकान के बाहर रखा सामान जप्त कर देंगे। अध्यक्ष ने बताया कि शहर में अवैध रूप से खुले होटलनुमा कैफे पर भी जांच की जाएगी। यदि किसी के पास लाइसेंस नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा रोहिंग्या बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पार्षदों से इनकी पहचान के लिए सहयोग की अपील की गई है, ताकि इन्हें एसडीएम के माध्यम से डिटेन कराया जा सके। वहीं शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि नगर परिषद के सभी पार्षदों से बैठक करके बांग्लादेशी लोगों की पहचान में मदद की अपील की गई है, ताकि पहचान करके आगामी कार्रवाई की जा सके। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static