पुलिसकर्मी को कार से घसीटा, चैकिंग के दौरान चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय बढ़ाई रफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 11:36 AM (IST)

रोहतक (मैनपाल/स.ह.): खरावड़ चौकी नाका पर पुलिस वाहनों को चैक कर रही थी। इस दौरान दिल्ली की तरफ से एक स्कोडा कार आती दिखाई दी, जिसको रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार न रोककर रफ्तार बढ़ा ली। आरोपियों ने पुलिस को टक्कर मारने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने साइड होकर अपने आप को बचाया। कार की टक्कर बैरीकेट से हुई। चालक कार को बैक करके वापस दिल्ली की तरफ घुमाने लगा तो इसी बीच सिपाही हरपाल द्वारा गाड़ी की पिछली सीट से चालक को काबू करने की कोशिश की।

चालक ने कार दिल्ली की तरफ दौड़ा दी, जिसकारण सिपाही हरपाल कार की सीट पर आधा गाड़ी के अन्दर व आधा बाहर घसीटता चला गया। पुलिस ने उपरोक्त कार का पीछा किया तो आरोपियों ने कार फौजी ढाबे की तरफ मोड़ दी जो अनियंत्रित होकर अगले ढाबे की जाली को तोड़ते हुए साथ लगते खाली प्लाट में जा गिरी। पुलिस ने कार से 2 आरोपियों को काबू किया। इस दौरान सिपाही हरपाल जख्मी हो गया। आरोपियों की पहचान सन्नी पुत्र रामबीर निवासी गोयला कलां, जिला झज्जर व धीरज पुत्र सतीश गांव शामलो कलां जिला जींद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static