सड़क हादसे में घायल शख्स ने इलाज के दौरान 5 दिन बाद तोड़ा दम, अज्ञात वाहन चालक ने मारी थी टक्कर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 12:45 PM (IST)

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ के गांव डोहर कलां निवासी एक ऑटो टेम्पो चालक की 5 दिन बाद जयपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव ऊंची भांडोर मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उसके ऑटो टेम्पो को टक्कर मार दी थी। जिसमें एक की मौत व तीन अन्य घायल हुए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

29 मार्च को हुआ था हादसा

जानकारी के मुताबिक गांव डोहर कलां निवासी अरविंद कुमार ने शिकायत में बताया कि उसका 44 वर्षीय चाचा सुमित डोहर कलां निवासी एक ऑटो टेम्पो चलता है। 29 मार्च को नारनौल से सवारी लेकर महेंद्रगढ़ आ रहा था। जब वह गांव ऊंची भांडोर मोड़ के पास पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलता हुआ आया और पीछे से ऑटो टेम्पो को टक्कर मार दी। जिस कारण उसके चाचा सुमित को सर में चोट लगी व अन्य सवारियों में ओमवती, रामकला व ईश्वर सिंह को मामूली चोटें आई थीं यह सभी उसी गांव के थे। राहगीरों ने इसके चाचा को महेंद्रगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद इलाज के लिए उसके चाचा को जयपुर के निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां इलाज के दौरान चाचा सुमित की मौत हो गई। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static