पंजाब द्वारा पानी के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने पर हरियाणा में गर्माई राजनीति

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 10:05 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : पंजाब विधानसभा में पारित पंजाब जल संसाधन (प्रबंधन और विनियमन) विधेयक पंजाब के मुख्यमंत्री कै.अमरेंद्र सिंह की ओर से 23 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाने की घोषणा के बाद हरियाणा की राजनीति में गर्माहट आ गई है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र 20 जनवरी से शुरू हो रहा है। ऐसे में विधानसभा में भी मुद्दे पर गर्माहट देखने को मिल सकती है। हरियाणा के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करनी शुरू कर दी है। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोई कितनी बैठकें कर ले, हरियाणा को हिस्से का मिलने वाला पानी कोई नहीं रोक सकता। सभी राज्य अपने हिसाब से मुद्दों पर बैठक करते हैं, लेकिन पानी रोकने के तथ्यों में कोई सच्चाई नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हरियाणा को पानी मिलेगा। अभी केवल एक एग्जीक्यूशन ऑर्डर आना बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static