Action Mode में नजर आये पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी, नियमों की उल्लघन करने वालों पर ठोका जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 07:33 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): प्रदेशभर के साथ साथ विशेषकर दिल्ली एन.सी.आर. में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए न केवल स्कूल बंद किये गए बल्कि सड़कों पर डीजल से चलने वाले भारी वाहनों को भी बंद कर दिया गया इसी कड़ी में हरियाणा के   रेवाड़ी में ग्रैप फोर लागू होने के बाद एक्शन मोड़ में नजर आये पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग के अधिकारी जो लगातार नियमो की उलंघ्ना करने वालों पर कार्यवाही करते हुए नों लाख अस्सी हजार का जुर्माना ठोक चुके हैं।

हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर हरीश कुमार ने बताया कि वायु गुणवत्ता को कंट्रोल में रखने और वायु प्रदूषण को  कम करने के लिए जिले में तीन टीमें गठित की गई हैं और नियमों की उलंघ्ना करने वालों पर नौ लाख अस्सी हजार का जुर्माना भी लगाया गया। चालिस जरनेटर सेट्स की बंद करवाकर एक लाख पिचानवे हजार का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई उद्योग मान्यता प्राप्त ऑयल से उद्योग चलता है तो कोई हर्ज नहीं लेकिन गैर मान्यता वाले ऑयल का उपयोग करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जिले में लगातार सड़कों व व्रक्षो पर पानी बक छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने कंस्ट्रक्शन वर्क करने वालों को चेतावनी भरे लहजे में कहा अगर नियमों की उल्लंघना हुई तो कार्यवाही के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static