जिले में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, बल्लभगढ़ में 381 व फरीदाबाद में 414 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर पहुंचा AQI

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 09:04 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : जिले के प्रदूषण स्तर में फिलहाल कोई खास कमी देखने को नहीं मिल रही है। फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स बल्लभगढ़ में 331 दर्ज किया गया। जो सामान्य से करीबन सात गुणा अधिक है।

वहीं फरीदाबाद में प्रदूषण स्तर 414 क्यूबिक मीटर रही। फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर पिछले कई दिनों से बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। शुक्रवार को दिन भर हवा चलते के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स में हल्की गिरवाट जरूर देखने को मिली है, लेकिन प्रदूषण का स्तर अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। शुक्रवार को फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 दर्ज किया गया। अलग - अलग क्षेत्रों की बात करें तो सेक्टर 11 क्षेत्र में सबसे अधिक 341, सेक्टर 30 क्षेत्र में 292 और एनआईटी क्षेत्र में 294 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया। बल्लभगढ़ क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर खराब स्थिति बनी रही। शुक्रवार को यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 दर्ज किया गया। हालांकि यह भी सामान्य से लगभग 5 गुना अधिक है, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर दिनेश ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए जारी दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जा रहा है। जहां भी उल्लंघन मिलता है, वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static