पति की संदिग्ध मौत के बाद रेसलर पत्नी ने जताई हत्या की आशंका, बोली- अजय ने कभी नहीं लिए ड्रग्स

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 07:55 PM (IST)

रोहतक(दीपक): राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान पूजा सिहाग ने पति अजय नांदल की मौत के मामले में पुलिस द्वारा की गई जांच से संतुष्ट नहीं होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने सही तरीके से जांच नहीं की है। पूजा सिहाग नांदल ने कहा कि पति के साथ मौजूद सोनू और रवि से सख्ती से पूछताछ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके पति ने कभी ड्रग्स नहीं लिए थे। इसलिए ड्रग्स से अजय की मौत होने की बात सरासर गलत है। इसी के साथ पूजा ने बताया कि पति की बॉडी नीली पड़ गई थी। ऐसा लगता है कि उन्हें जहर दिया गया था। इसलिए इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए।

 

PunjabKesari

 

सीआईएसएफ में तैनात थे पूजा सिहाग के पति अजय नांदल

 

गौरतलब है कि इंटरनेशनल रेसलर पूजा सिहाग के पति और सीआईएसएफ जवान अजय नांदल की बीती 27 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि अजय अपने दो दोस्तों के साथ एक गाड़ी में मौजूद थे और कोई ड्रिंक पीने के बाद उनकी मौत हो गई थी। जबकि उनके दोनों साथियों सोनू और रवि की तबीयत भी खराब हो गई थी। पुलिस का कहना है कि ड्रग्स की ओवरडोज के चलते अजय की मौत हुई है। वहीं अब पूजा सिहाग ने पति की मौत के पीछे कोई साजिश होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 8 सालों से अजय नांदल को जानती हैं। अगर अजय ड्रग्स लेता तो वह उससे शादी नहीं करती। पूजा ने कहा कि अगर दो लोग भी यह कह दें कि उनका पति ड्रग्स लेता था तो वह केस वापस ले लेंगी। ऐसे में ड्रग्स लेने से अजय की मौत कैसे हो सकती है।

 

PunjabKesari

 

पूजा का आरोप, अस्पताल से नहीं मिली पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

 

पूजा सिहाग ने पुलिस की कार्रवाई पर भी कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसपी ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अच्छे से कार्रवाई नहीं की है। इसलिए उन्हें पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि नहीं हैं। यही नहीं पूजा सिहाग ने पति के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी नहीं मिलने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि जब वे चिकित्सकों से संपर्क करते हैं, तो कुछ ना कुछ बहाना बनाकर रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। इस वजह से यह भी स्पष्ट नहीं हुआ कि अजय के साथ क्या हुआ था। उनकी मौत कैसे और क्यों हुई है। अजय की मां सुनीता ने कहा कि मेरे बेटे को इंसाफ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजय ने कभी नशा नहीं किया। इसलिए उसका नाम नशे के साथ ना जोड़ा जाए।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static