राशन डिपो पर आ रहा घटिया आटा, लोग बोले- पशुओं के खाने लायक भी नहीं
punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 12:24 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में फिर से राशन डिपोओ पर घटिया आटे की सप्लाई हुई है। काला पड़ चुका आटा और उसमें बड़ी-बड़ी गांठ इंसान तो क्या पशुओं के खाने के लायक भी नहीं है। यमुनानगर के डीएफएसई सुनील कुमार शर्मा ने मामले में कारवाई की बात कर इसका दोष हैफेड पर डाला हैं । यमुनानगर के कांसेपुर के सरकारी डिपोओ पर सप्लाई हुआ यह आटा इंसान तो क्या पशुओं के खाने के लायक भी नहीं है । काला पड़ चुका आटा और उसमें बड़ी-बड़ी गांठ देखकर लगता है कि यह आटा काफी पुराना है। आटे की बोरी पर लिखा है कि यह आटा हैफेड द्वारा सप्लाई किया गया है जो कि श्री बाला जी फूड्स एंड प्रा लि रजपुरा द्वारा तैयार किया गया है। राशन डिपो डिपो से घर ले गए लोग इस आटे को वापस करने डिपोओ पर पहुंच रहे है। लोगों का कहना है कि यह आटा इंसान तो क्या जानवरों के खाने लायक भी नहीं हैै। लोगों का कहना है कि इस आटे में गांठ पड़ चुकी हैं और रंग भी काला पड़ चुका है इसलिए वह इसे वापस करने आए हैं।
इस मामले में डिपो होल्डर जमील हसन का कहना है कि पहली बार उनके यहां यह आटा सप्लाई हुआ है जो खाने लायक नहीं है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इसकी जांच की मांग की है। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के डीएफएसई सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि वह इस आटे को चेक करवाया गया है, फिर आटा रिप्लेस किया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके के तीन डिपोओ पर ये आटा सप्लाई हुआ था जो रिप्लेस कर दिया गया है। उन्होने बताया कि यह एएफएसओ की ड्यूटी लगाई गई थी ,मिल में जाकर चेक करने की। वहां जो कमियां थी मिल प्रबंधक को बता दी गई है अब आगे से ऐसी शिकायत नहीं आएगी।
वहीं जब डीएफएससी से पूछा गया कि पिछले साल भी इस आटा मिल द्वारा घटिया आटे की सप्लाई की गई थी तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पताा। जब उनसे क्या कार्रवाई की गई पूछा तो उन्होंने कहा कि उनका कार्य सप्लाई करवाना है यह हैफड का काम है वही इसमें भूमिका निभाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)