HARYANA ELECTION: चुनावी ड्यूटी वाले कर्मियों को नहीं मिला पोस्टल बैलेट

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 11:31 AM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को अभी तक पोस्टल बैलेट पेपर जारी न करने पर नाराजगी जताई है। संघ ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेज शिकायत कर शुक्रवार तक हर हाल में चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट पेपर और चुनाव ड्यूटी सर्र्टीफिकेट जारी करने की मांग की है।

हरियाणा रोडवेज सहित अन्य जरूरी नागरिक सेवाओं में लगे कर्मचारियों के मतदान की व्यवस्था की भी की है। राज्य प्रधान सुभाष लाम्बा, महासचिव सतीश सेठी और प्रैस प्रवक्ता इंद्र सिंह बधाना ने बताया कि संघ ने पहली अक्तूबर को  मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट पेपर और ड्यटी सर्र्टीफिकेट समय पर जारी करने का अनुरोध किया था। 

पत्र की प्रति जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी सौंपी गई थी। संघ के राज्य केंद्र पर मिली सूचनाओं के अनुसार अभी तक सभी विधानसभा सीटों पर यह काम पूर्ण नहीं हुआ है,जबकि मतदान में 3 दिन ही शेष बचे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static