शहर में घूम रहे लोगों के गले में लगाए पोस्टर, लिखा 'मै समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं बैठ सकता'

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 02:00 PM (IST)

इंद्री (मैनपाल)- कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के बाद देश को पूरी तरह से लॉक डाउन कर देने के बाद भी इसका असर देखने को मिल रहा है। स्थानिय इंद्री शहर में भी एसडीएम सुमित सिहाग के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ शहर का जायजा लिया। इस दौरान शहर में आने जाने वालों और खुली दुकानों की जांच की गई अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। कई लोगों के वाहन जब्त कर लिए तथा काफी लोगों के चालान काटे।

अधिकारियों ने अनावश्यक रूप से शहर में घूम रहे लोगों के गले में पोस्टर लगाकर उनकी उठक बैठक लगवाई। पोस्टर पर लिखा था की मै समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं बैठ सकता । इस दौरान एसडीएम ने कई अस्पतालों की भी जांच की।



एसडीएम सुमित सिहाग ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने पूरे देश को लॉक डाउन किया हुआ है इसे सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग व सतर्क है किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से शहर में बोलने की कोई जरूरत नहीं है तथा लोगों की मूलभूत की सुविधाएं मुहैया कराने की विशेष व्यवस्था की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static