बढ़ सकता है बिजली संकट, अंबाला के लिए पावर कट का शेड्यूल जारी
punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 09:10 AM (IST)

अंबाला: हरियाणा में बिजली का संकट और ज्यादा गहरा सकता है। बिजली निगम की ओर से इंडस्ट्री के लिए पावर कट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे 25 प्रतिशत कम हुआ प्रोडक्शन। वहीं शहर में भी कट लगातार जारी हैं। फैक्ट्री और कंपनियों में प्रोडक्शन का काम करने वाले टेक्निकल से लेकर मजदूर तबके के आय पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है। क्योंकि अब उनकी शिफ्ट और ड्यूटी चार्ट में कटौती होना शुरू हो गई।
पावर कट होने से कंपनियों और फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन भी 25 से 30 प्रतिशत कम हो गया। प्रोडक्शन कम होने से कंपनियों की आय पर भी सीधा असर पड़ रहा है और मार्केट में डिमांड के मुताबिक सप्लाई भी नहीं पहुंच पा रही है। इसेे लेकर इंडस्ट्रियल वर्ग चिंतित है। एक स्वर में कंपनी और फैक्ट्री संचालकों ने कहा कि गर्मी तो हर साल आती है, लेकिन इसे लेकर पहले से बिजली निगम को अपनी तैयारी करनी थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

अस्पताल में ऑप्रेशन के दौरान अध्यापिका की हुई मौत, पुलिस ने हिरासत में लिए 2 डाक्टर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

शॉपिंग मॉल नरसंहार पर बोले जेलेंस्की- ‘‘आतंकवादी'''' बन गए हैं राष्ट्रपति पुतिन, UN करे सख्त कार्रवाई