गोहाना शहर में शुक्रवार और रविवार को 14 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 01:34 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : शहर में शुक्रवार और रविवार को पूरे दिन सुबह 6 बजे से लेकर तक़रीबन रात 8 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान एचवीपीएन निर्माणाधीन दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में बांधा बन रही 132 केवी मुख्य लाइन को रुखी गांव के नजदीक भूमिगत किया जाएगा। निगम की मुख्य लाइन की ऊंचाई कम होने के कारण दिल्ली से कटरा के लिए निर्माणाधीन हाईवे के निर्माण कार्य में बाधा बन रही है। इस दौरान शहर और पावर हाउस से जुड़े हुए 33 केवी सबस्टेशन खंदराई में भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

विद्युत लाइन की उंचाई निर्माण कार्य में बन रही बाधा

गौरतलब है कि शहर में बिजली सप्लाई देने के लिए महान रोड पर पावर हाउस बना हुआ है। पावर हाउस में 220 केवी पावर हाउस जसीया से बिजली की सप्लाई दी जाती है। शहर के पावर हाउस में बिजली सप्लाई देने का केवल एक ही सोर्स है। एनएचएआई द्वारा दिल्ली से कटरा के लिए एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण में पावर हाउस की मुख्य लाइन रूखी गांव के नजदीक बाधा बनी हुई है। गांव के नजदीक बिजली लाइन एक्सप्रेसवे को क्रॉस करती है। ऊंचाई कम होने के कारण मुख्य लाइन एक्सप्रेस वे पर हादसों का कारण बन सकती है। इसके चलते रूखी गांव के नजदीक मुख्य लाइन को भूमिगत किया जाएगा।

वहीं गोहाना सबडिवीजन के एसडीओ सिटी विकास सूर्यवंशी के अनुसार लाइन को भूमिगत करने का कार्य शुक्रवार सुबह 6 बजे शुरू होगा और देर शाम 8 बजे तक चलेगा। रविवार को भी लाइन को भूमिगत करने का कार्य इस शेड्यूल में ही किया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static