प्रदीप गिल ने जींद विधायक के विकास कार्यो की खोली पोल, न्यूज़ कटिंग से पेश की जींद शहर की दुर्दशा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 04:49 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): आज कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने अर्बन स्टेट जींद 1289 कार्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। वैसे तो आपने आमतौर पर  प्रेसवार्ता देखी होगी, लेकिन कांग्रेस नेता प्रदीप गिल की यह प्रेसवार्ता कुछ हटकर थी क्योंकि गिल ने न्यूज़ कटिंग के माध्यम से जींद शहर की दुर्दशा दिखाई व साथ ही जींद से भाजपा विधायक के विकास कार्यों की पोल खोली। गौरतलब हैं कि कुछ दिन पहले जींद से भाजपा विधायक कृष्ण मिड्डा ने प्रेसवार्ता करके जींद शहर में विकास कार्यों के बारे में बताया था, वहीं आज गिल ने प्रेसवार्ता करके विधायक के सभी दावों की पोल खोलने का काम किया। गिल ने बताया कि वह 8 अगस्त यानि कल के दिन जींद विधानसभा में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा निकालने जा रहे हैं जो जींद विधानसभा के विभिन्न मुद्दों को उठायेंगी।

सरकार पर लगाए आरोप

मीडिया से बात करते हुए गिल ने कहा कि आज जींद के अंदर हर घर तक कार्यकर्ता ये बात पहुचायेंगा कि इस सरकार ने जो वायदे किये थे, आज सरकार ने लगातार सत्ता में रहकर जनता के साथ वादाखिलाफी की हैं। आज लगातार साढे नो साल के अरसे में फिर से ये आपके बीच में लॉलीपॉप लेकर आये हैं। हम लोगों ने ऐसे बहुत सारे जवाब-तलब किये हैं सरकार से और खास तौरपर विधायक जी को मेरी ओर से ये जवाब हैं कि वो जवाब दे आज ये पूरे जींद की बदहाली का लेखा-जोखा हमने तैयार किया हैं।  उन्होंने पीछे जो जवाब देने के लिए प्रेसवार्ता की थी, अगर आप देखेंगे तो आपको नजर आएगा कि करोड़ो रुपया डकार लिया गया या वो पैसा कहा गया आज जींद के अंदर इतनी बुरी हालत हैं कि सीवर का पानी पीने के लिए लोग मजबूर हैं।

पिछले दिनों आप लोगों ने एक वीडियो देखी होगी जहाँ एक हमारी माता की टांग टूट गई वहीं पर उन्होंने बताया हमारी पूरी गली में पानी के सीवरेज ने हमारे मकानों को कमजोर कर दिया कि दीवारों में दरारें आ गई, मकान जमीन में धंस गए और  बच्चें बाहर नहीं निकल पाते और दूसरी तरफ सरकार व हमारे मौके के विधायक ये कहते हैं हमने जींद को पेरिस बना दिया, कहते हैं जींद की कायाकल्प कर दी। इसी बात को लेकर के 8 तारीख से युवा नोजवान, 36 बिरदारी के लोग सड़कों पर आकर के सरकार व विधायक से सवाल जवाब करेंगे। यात्रा का शुभारंभ रेलवे रोड़ लोको कॉलोनी और गांव जलालपुर कलां के बीच से करेंगे और आप उस यात्रा में देखेंगे कि हजारों की संख्या में नोजवान मातृ शक्ति मिकलर इस सरकार ने जवाब-तलब करेगी। हम प्रयास करेंगे कि जींद विधानसभा के 36 गांव व 31 वार्ड से होकर ये यात्रा निकले।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static