जाजवान गांव के चौपाल कार्यक्रम में ट्रैक्टर से पहुंचे प्रदीप गिल, ग्रामीणों ने लड्डुओं से तौलकर किया स्वागत
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 09:13 PM (IST)
जींद(अमनदीप पिलानिया): जींद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गिल आज ट्रेक्टर पर सवार होकर गांव जजवान पहुंचे। इस दौरान उनका गांव के युवाओं ने बाइक का काफिला निकालकर स्वागत किया। वहीं गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने लड्डुओं से तौलकर उनका स्वागत किया। वहीं गांव में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए गिल ने कहा कि आज विधानसभा के कई गांवों में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मेरा गांव जाजवान भी था।
वहीं चुनाव को लेकर गिल ने कहा 36 बिरादरी पक्ष में है, धीरे-धीरे ये कारवां बढ़ता जाएगा। मैं तो एक ही बात कहना चाहूंगा कि विश्वास और भरोसे पर यहां के एक-एक साथी का सम्मान होगा। एक-एक साथी को मैं अपने गांव को मानता हूँ। वैसे ही जाजवान गांव को भी मानता हूँ। यहां किसी प्रकार की भी कोई दिक्कत नहीं होगी। किसान के लिए जहां नई योजनाओं की लड़ाई लड़ेंगे, नौजवान के लिए उसकी रोजगार की बात करेंगे। शिक्षा के स्तर में कुछ करने के लिए काम करेंगे तो आज विधानसभा के अंदर हमारी लड़ाई लड़ने वाला कोई नहीं था। उन्होंने कि कुछ गांव विधायक जी ने गोद भी लिए, लेकिन वहां पर भी बुरे हालत हैं तो वो सारी चीजें हम लोग करने का काम करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)