जींद में प्रदीप गिल के चल रहे ताबड़तोड़ कार्यक्रम, लोगों का मिल रहा भरपूर जनसमर्थन

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 09:21 AM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद विधानसभा में कांग्रेस नेता प्रदीप गिल को लोगों का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा हैं। जींद की सावित्री नगर कॉलोनी में कांग्रेस नेता प्रदीप गिल का चाय कार्यक्रम हुआ। चाय कार्यक्रम में माताओं व बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा हैं। गिल को हर कार्यक्रम में मजबूती मिल रही हैं।  

प्रदीप गिल ने कहा कि सावित्री नगर कॉलोनी में मेरा वो घर है, जहां मैं पैदा हुआ, बड़ा हुआ और जहां से मेरे बचपन के वो लम्हे आज भी मेरे जहन में, मेरे शरीर में, मेरे आत्मा में है। मैं आज इलेक्शन जो आ रहा है, उसके लिए मैं अपने बड़ों का आशीर्वाद लेने पहुंचा। वही नौजवान साथियों से बात करने पहुंचा कि जो बूथ स्तर की कमेटियां हम लोग बनाने जा रहे हैं, हमारे साथी उस पर कितने मजबूत है? और कितनी मजबूती से मेरा साथ देने वाले हैं? आने वाले चुनाव के लिए तो यहां पर पहुंचकर एक अलग ही आभास होता है। जैसे किसी गांव में बच्चा पैदा होता है, उस गांव से अटैचमेंट होती है। ऐसे मेरी इस कॉलोनी से अटैचमेंट है और आज भी एक दुख भी होता है कि कॉलोनी की स्थिति आज भी वैसे ही है, जैसे ही आज से 35 साल पहले थी। आज से 35 साल पहले भी यहां पानी चढ़ता था, अभी भी काई दिख रही होगी। आपको ये काई इसलिए लगती है, जहाँ पानी खड़ा होता है। पानी बरसाती जब यहां चढ़ता है तो मैंने खुद अपने डिब्बों से पानी निकाला हुआ है।आज भी माननीय विधायक जी कहते हैं, हमने चहुमुखी विकास कर दिया तो मेरी इस गली में आके बताएं की क्या विकास कर दिया? मैं आज खुले तौर पर विधायक जी को कहना चाहता हूँ कि किसी कॉलोनी में आ जाए, एक गली  साफ़ दिखा दे। एक नाली साफ दिखा दे और बारिश आ जाए, तब आ जाए तो मज़ा ही आ जाए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static