जींद के गांव लोहबच में ''हरियाणा मांगे हिसाब'' का न्यौता देने पहुंचे प्रदीप गिल, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 08:35 PM (IST)
जींद(अमनदीप पिलानिया): जींद विधानसभा के गांव लोहचब में पहुंचने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा गिल को फूल माला पहनाया गया, इसके अलावा उनके समर्थन में नारे लगाए गए। गांव लोहचब में कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने गांव के युवाओं व बुजुर्गों को 8 अगस्त से शुरू होने वाली हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा का न्यौता दिया।
मीडिया से बात करते हुए गिल ने कहा गांव लोहचब मेरा अपना गांव है। जब में युवा मोर्चे का प्रदेशाध्यक्ष था तो इस गांव की युवा टीम मेरे साथ काम करती थी। आज इस कार्यक्रम में युवाओं व बुजुर्गों को 8 अगस्त से जींद शहर से शुरू होने वाली पदयात्रा का न्यौता देने आया हूं। उन्होंने कह कि गांव लोहचब में मेरा एक चाय कार्यक्रम था, लेकिन ग्रामवासियों ने छोटी सी जनसभा कर दी और आज हम लोगों ने आह्वान किया है। लगातार 7 दिन यहां के नौजवान मेरे साथ चलेंगे और जींद में एक बदलाव की लहर चली हुई हैं। जब पदयात्रा इस गांव में पहुंचेगी और इन नौजवान साथियों की ड्यूटी लगेगी। उन सभी बातों पर हमने चर्चा की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)