प्रदीप सांगवान ने भाजपा का थामा दामन, बोले- आहत होकर लिया फैसला
punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 06:15 PM (IST)

रोहतक (दीपक): बरोदा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान की राजनीतिक विरासत संभाल रहे उनके बेटे प्रदीप सांगवान ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। वीरवार को उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया, रोहतक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सांगवान ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा मेरी राजनीतिक हत्या करवाना चाहते हैं, उन्होंने आहत होकर ये फैसला लिया।